गोड़पेंड्री में दो दर्जन से अधिक लोगों ने थामा भाजपा का दामन , विजय बघेल ने सभी नव प्रवेशीयों को गमछा पहनाकर किया स्वागत

[adsforwp id="60"]

अनिल साहू पाटन की रिपोर्ट —-

पाटन / आज सेक्टर 5 स्थित सांसद निवास में देश के प्रधानमंत्री मोदी तथा भाजपा के कुशल संघठन से प्रभावित होकर सांसद विजय बघेल के समक्ष गोड़पेण्ड्री के दो दर्जन से अधिक 28 युवाओं ने भाजपा का दामन थामा!
ज्ञात हो सांसद निवास के ग्राम गोड़पेण्ड्री के सतीश बघेल के नेतृत्व में 28युवाओं ने भाजपा में शामिल हुआ!
भाजपा प्रत्याशी विजय बघेल ने सभी नव प्रवेशियों को गमछा पहनाकर, भाजपा परिवार में स्वागत किया! युवाओं ने भाजपा के लिये संकलित होकर काम करने के लिये का निश्चिय किया!

•गोड़पेण्ड्री के 28 युवाओं ने किया भाजपा प्रवेश—

गोड़पेण्ड्री से रूपेंद्र डहरिया,विकास बंजारे,ललित जांगड़े, बच्चन डहरिया,संजय गायकवाड़,आर्यन डहरिया,निहाल देशलहरे,संतोष टंडन,दुर्गासुमन जांगड़े,खुटीयारे,मनीष कुर्रे,बसंत खेवार,नरेंद्र खुटीयारे,अनुज बंजारे,प्रकाश खेवार,नन्द कुमार, अनिल टंडन,हेमंत, बंटी,रुपसिंह,महावीर जांगड़े,अश्वनी संतोष,शेखरजांगड़े, मदन जांगड़े, तरुण जांगड़े,,सुखचेन जांगड़े,नन्द कुमार जांगड़े ने भाजपा परिवार की सदस्यता लिया!

Leave a Comment

[democracy id="1"]
[adsforwp id="47"]