



दुर्ग / दुर्ग ग्रामीण विधानसभा के भारतीय जनता उतई मंडल अध्यक्ष फत्तेलाल वर्मा के समक्ष व पूर्व जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष दुर्ग प्रीतपाल बेलचंदन कि उपस्थिती में ग्राम कातरो के सैंकड़ों से अधिक संख्या में युवा,महिला,पुरुषों ने,देश के लोकप्रिय प्रधानमंत्र नरेंद्र मोदी व भाजपा की रीति नीति से प्रभावित होकर भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर लिये। सभी को भाजपा का गमछा पहनाकर स्वागत किया गया।
प्रीतपाल बेलचंदन ने कहा कि भाजपा प्रवेश से निश्चित रूप से हमारी पार्टी को मजबूती मिलेगी राजनैतिक व सामाजिक अनुभव का लाभ मिलेगा। इस अवसर पर भाजपा के अन्य वरिष्ठ नेतागण उपस्थित थे।भाजपा प्रवेश होने वाले में प्रमुख रूप से,तीरथ गजपाल,मेडिकल संचालक दिनेश यदु,डेमन कुमार,मलेश्वर साहू पंच, कृष्णा कुमार साहू सचिव साहू समाज,हेवेन्द्र कुमार,जागेश्वर साहू,युवराज साहू,रामनारायण सोनी,शोमेश कुमार,मलेश्वर यादव,जितेंद्र साहू,रूपम साहू,उमाशंकर साहू,दुष्यंत कुमार,हितेश साहू,रजनी चौहान,पुष्पा साहू,कमलेश्वरी साहू,सावित्री,संतोषी,उषा,संगीता,इस अवसर पर प्रमुख रूप से प्रीतपाल बेलचंदन,मंडल अध्यक्ष फत्तेलाल वर्मा,महामंत्री सोनू राजपूत, भाजयुमों अध्यक्ष प्रवीण कुमार यदु,फलेंद्र सिंह राजपूत, लेखुदास साहू,अजीत चंद्रकार,बैशाखुराम साहू,नवाब खान,करन सेन,डिलेश साहू,धनराज साहू,राजकपूर,दुर्गा प्रसाद साहू,रामकुमार,मनोज साहू,देवेंद्र भारती,दिनेश देशलहरे, मंशा भारती,राजूलाल साहू,शुभम सोनी,शीतला ठाकुर,बिमला कामड़े, लता सोनवानी,सुनीता वर्मा,उपसरपंच भुनेश्वरी साहू,नागेश साहू,सहित अधिक संख्या में कार्यकर्त्ता एवं ग्रामीणजन उपस्थित रहें।