



दुर्ग ग्रामीण विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी ललित चंद्राकर 6 नवंबर सोमवार को जन संपर्क यात्रा कर लोगो से मुलाकात कर अपनी जीत का आशीर्वाद मांगेंगे।जिसमे 10 बजे ग्राम कोनारी, 11 बजे भरदा, 12 बजे अछोटी ,1 बजे चिंगरी, 3 बजे विनायकपुर ,4 बजे आलबरस, 5 बजे निकुम ,6 बजे मासाभाट ,7 बजे आमटी, में जन संपर्क कर लोगों को भाजपा को वोट देकर जिताने की अपील करेगें।