



बसना विधानसभा भाजपा प्रत्याशी डॉ. सम्पत अग्रवाल ने अपने जनसंपर्क यात्रा के दौरान बसना विधानसभा क्षेत्र भाजपा मण्डल बसना के ग्राम कोदोपाली , भैंसाखुरी, चंदखुरी, धामनघुटकुरी, रुपापाली, चपिया,कांदाडोंगर, पड़कीपाली, शीतलपुर,चिपरीकोना,खोपला आदि ग्रामों में जनसंपर्क किया।
उक्त ग्रामों में जनसंपर्क कर केंद्र की मोदी सरकार की उपलब्धियां बताते हुए नौ साल के अंदर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार द्वारा किए गए तमाम प्रमुख कार्यों का ब्योरा दिया। इन प्रमुख फैसलों में उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पक्का घर, हर घर शौचालय, माता बहनों के उत्तम स्वास्थ्य के लिए उज्ज्वला योजना, घरों तक पानी पहुंचाने के लिए बिछाई गईं पाइप लाइन, हर परिवार के बेहतर व स्वस्थ जीवन के लिए आयुष्मान योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, उज्ज्वला योजना, किसान सम्मान निधि योजना, किसान सम्मान निधि योजना, प्रधानमंत्री अन्न योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, माता बहनों के लिए उज्जवला योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधामंत्री सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना आदि का विस्तार से जिक्र किया।
इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष रमेश अग्रवाल, महामंत्री अभिमन्यु जायसवाल, संयोजक खीरसागर साव, महिला मोर्चा मण्डल अध्यक्ष बसंती प्रधान, अल्प संख्यक जिला मंत्री सिम्पल मित्तल, चुनाव संचालक अखिलेश भोई,मुरली साव, अतिन्द्र दुबे, जवाहर चौधरी, मुरली पटेल, सुरज पटेल,श्याम लाल सिदार, बाबूलाल सिदार,बूथ अध्यक्ष राजेंद्र निर्मलकर, उमराव जगत, भरत चौधरी,धरम यादव, नरेश चौधरी, ललित प्रधान, दिलीप प्रधान, ईश्वर कश्यप, रुपधर चौधरी, सरस्वती बरिहा, दीपांजली भोई,निरंजन सिंग बरिहा,चतरु साहू, मोतीराम पटेल, वेदराम चौधरी, प्रेमलाल नायक, संतलाल नायक, ताराचंद पात्र, मोहरसाय ओगरे, पूर्व सरपंच राजकुमार बरिहा,राजेश चौधरी, विद्याधर चौधरी,संकीर्तन बरिहा, रेशमलाल चौधरी, हरीश चौधरी, सरोज साहू, बिहारी साहू,नोहर यादव, जगसाय निषाद, परमेश्वर चौहान, हरिश्चंद्र पटेल, पुरनसिंग श्रीवास, मरियन नायक, मंजूलता सिदार, गीता सिदार आदि सहित भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहें।