



दुर्ग ग्रामीण विधानसभा के रिसाली मंडल के रिसाली गांव में गायत्री मंदिर से पूजाअर्चना कर भाजपा प्रत्याशी ललित चंद्राकार ने दुर्ग ग्रामीण विधानसभा के रिसाली मंडल के आशीष नगर पूर्व (शक्ति विहार )जनसम्पर्क यात्रा प्रारम्भ किया lउन्होंने मतदाताओं से आर्शीवाद लेकर भाजपा के कमल फूल मे बटन दबाने की अपील की । उन्होंने जन संपर्क यात्रा के दौरान लोगो को बताया कि छत्तीसगढ़ के नागरिकों की विकासात्मक आकांक्षाओं को समझकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छत्तीसगढ़ के नागरिकों से घोषणा पत्र के रूप में अपनी गारंटी दी है। भाजपा प्रत्याशी ललित चंद्राकार ने भाजपा के घोषणा पत्र का स्वागत करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में कृषक उन्नति योजना के तहत 21 क्विंटल प्रति एकड़ धान की खरीदी 3,100 में की जाएगी।किसानों का पैसा बिना लम्बी कतारों के एक ही किश्त में पूरा भुगतान सुनिश्चित करने के लिए हर पंचायत भवन में बैंकों के नकदी आहरण काउंटर स्थापीत करेंगे। गैस सिलेंडर 500रू मे देने प्रदेश में धान खरीद से पहले ही बारदाने की उपलब्धता सुनिश्चित की जाएगीl रिसाली गांव, आशीष नगर पूर्व, इस्पात नगर, मैत्री नगर, वी.आई.पी. नगर,अवधपुरी आशीष नगर पश्चिम,कृष्णा टाकीजरोड,रिसाली सेक्टर में जनसंपर्क के दौरान मतदाताओं का आपार जन समर्थन मिल रहा है ।इस अवसर पर दुर्ग ग्रामीण विधानसभा चुनाव संचालक प्रीतपाल बेलचंदन,मंडल अध्यक्ष शैलेन्द्र शेंडे,महिला मोर्चा रुखमनी साहू,सुश्री कंचन सिंह, विधि यादव,पूनम सपहा, दशरथ साहू,महामंत्री राजू जंघेल,पार्षद मनीष यादव,शैलेन्द्र साहू नेता प्रति पक्ष, विक्की सोनी, अमित जैन, दामन साहू,मंदीप,अमन वर्मा, मीनाक्षी तोमर, प्रनीता शर्मा, उत्तरा साहू, करुणा यादव, निरुपमा नायक,सुकांति साहू सुलोचना साहू, शावित्री पाण्डेय, उषा साहू, स्नेहल,मोंगरा देशमुख, मुरली बेलचंदन, महेन्द्र देशमुख, विकास राय, मंजू सिंह, वंदना भगत, विपिन सिँह, ललिता सिँह, सुष्मा सिँह, आरती शर्मा, अर्चना सिँह,मनदीप,अमन वर्मा,विक्की,श्रीकांत ,दुर्गेश, राम राज शुक्ला, गीता शुक्ला जसपाल सिंग, धनजय, श्रीमति सरोज दुबे सहित सैकड़ो कार्यकर्ता गण एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे ।
दुर्ग ग्रामीण रिपोर्टर–मो युसूफ खान -9179799491