



पाटन विधानसभा। जोगी कांग्रेस पार्टी के पाटन विधानसभा के प्रत्याशी अमित जोगी शुक्रवार को नामांकन फॉर्म जमा करने के बाद पहली बार शुक्रवार को पाटन विधानसभा का दौरा किया। अमित जोगी का पाटन आगमन पर जोगी कांग्रेस पार्टी के पाटन विधानसभा अध्यक्ष शीतकरण महिलवार के नेतृत्व में पाटन के आत्मानंद चौक सैकड़ो कार्यकर्ताओ के साथ जोरदार आतिशबाजी के साथ फूल माला से अमित जोगी का स्वागत किया गया। इसके बाद पैदल कार्यकर्ताओं के साथ जनसंपर्क करते हुए। पाटन के आत्मानंद चौक से पुराना बस स्टैंड ,आजाद चौक , नया बस स्टैंड होते हुए जनपद पंचायत पाटन के पीछे पार्टी कार्यालय का शुभारंभ करने के बाद पार्टी कार्यालय में कार्यकर्ताओं की बैठक हुआ। बैठक के बाद मीडिया से चर्चा करते हुए अमित जोगी ने कहा कि हमारी पार्टी की परिवर्तन यात्रा की शुभारंभ पाटन से किया गया था। उस समय भी मैं पाटन आया था। पाटन पहली बार चुनाव होंगे पाटन में पिछले 23 साल से चाचा भतीजा का सेटिंग चल रहा था। मेरी लड़ाई भुपेश बघेल से नही है। मेरी लड़ाई तो गरीबी व भस्टाचार के खिलाफ हमे लड़ना होगा। अमित जोगी ने पार्टी कार्यकर्ताओं को अपने हाई कमान बताया हैं। मेरी जीत मतलब हाईकमान की जीत होने की बात कही उन्होंने अपने पिता पूर्व मुख्यमंत्री को अजित जोगी को उनके द्वारा की गई। कार्यो को याद किया। इसके बाद छत्तीसगढ़ी में दोहा लगाते हुए कहा कि बाघ बाघ रटे संगी बाघ कहा से आई रे जब बाघ ढिलागे जोगी के तो लबरा मन कहा लुकाइस रे। इसके बाद अमित जोगी डोर तू डोर चुनाव प्रचार भी किया।
इस अवसर जोगी अवसर पर आज पार्टी बैठक में मुख्यरूप से पाटन विधानसभा प्रभारी सूर्यकांत तिवारी ,भूपेन्द्र पटेल ,माखन ताम्रकार , जिसमें पाटन विधानसभा के कार्यकारणी से जिला अध्यक्ष कुंजेश चंद्राकर ,विधानसभा अध्यक्ष शितकरण महिलवार ,जिला महामंत्री डाकेश्वर प्रसाद साहू जी,सौरभ कामड़े जी,चंद्रिका बघेल जी,रोहित बंजारे जी,यशवंत चंद्राकर जी,लक्ष्मीकांत खूंटे,इलू देवांगन, अजय साहू,भुवन जोशी, गुणाकर चंद्राकर उपस्थित थे।
दुर्ग ग्रामीण रिपोर्टर–मो युसुफ़ खान -9179799491