



बालोद
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी का घोषणापत्र जारी किया जिस पर आज भारतीय जनता पार्टी बालोद ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए घोषणापत्र की बारीकियों को रखा भाजपा जिलाध्यक्ष कृष्णकांत पवार ने इसे ‘मोदी की गारंटी 2023’ नाम दिया गया है. घोषणा पत्र में कहा गया है कि हर परिवार को 10 लाख तक मुफ़्त उपचार का स्वास्थ्य बीमा दिया जाएगा. 500 नए जन औषधि केंद्र खोले जाएंगे. 50% सब्सिडी के साथ ब्याज मुफ्त लोन दिया जाएगा. साथ ही 500 रुपये में गैस सिलेंडर मिलेगा।
किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष पवन साहू ने कहा कि किसानों के लिए इस बार घोषणापत्र में काफी कुछ ऐसी बातें हैं जो सीधे किसानों को फायदे पहुंचाएगी यहां पर 3100 रुपए समर्थन मूल्य में प्रति क्विंटल धान की खरीदी की जाएगी और प्रति एकड़ 21 क्विंटल धान की खरीदी की जाएगी वहीं भूमि हीन मजदूरों को प्रतिवर्ष 10 हज़ार रुपए दिया जाएगा।
भाजपा के जिला महामंत्री देवेंद्र जायसवाल ने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर बन रहा है. 22 जनवरी को पीएम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा करने वाले हैं. छत्तीसगढ़ के गरीब लोगों को रामलाल के दर्शन के लिए अयोध्या ले जाएंगे. उन्होंने कहा कि बीजेपी का रिकॉर्ड है कि घोषणा पत्र सिर्फ घोषणा पत्र नहीं, एक संकल्प होता है।
जिला उपाध्यक्ष एवं मीडिया इंचार्ज राकेश यादव ने कहा कि 18 लाख गरीबों के लिए हमारी सरकार मकान बनवाएगी इसके साथ ही तेंदु पट्टा संग्रहण जो की आदिवासी वनांचल क्षेत्र के लिए आए गए प्रमुख साधन है इसे भी भारतीय जनता पार्टी ने प्रमुखता से लिया है 5100 प्रति मानक बोरा दर से सरकार तेंदूपत्ता खरीदेगी और धान की राशि टुकड़ों में नहीं बल्कि एक मुफ्त दी जाएगी और आयुष्मान भारत योजना के तहत 10 लख रुपए तक का इलाज मुफ्त में किया जाएगा।
भारतीय जनता पार्टी की वरिष्ठ महिला नेत्री प्रतिभा चौधरी ने कहा कि जितने भी भारतीयों में घोटाले हुए हैं उसमें सब में सरकार आते ही जांच कराया जाएगा और महिलाओं के दृष्टिकोण से सबसे महत्वपूर्ण हमारे भाजपा की घोषणा पत्र में यह है कि प्रत्येक महिलाओं को 1000 रुपए प्रति महीना मानदेय दिया जाएगा वही बीपीएल कार्ड धारकों के घर बिटिया की किलकारी गूंजे तो डेढ़ लाख रुपए सीधे उनके खाते में सरकार डालेगी।
प्रमुख विषयों पर प्रकाश डालते हुए जिला अध्यक्ष ने कहा कि यह छत्तीसगढ़ के लिए समृद्धि का घोषणा पत्र है और हम इस संकल्प पत्र नाम देते हैं उन्होंने कहा यह नरेंद्र मोदी जी के गारंटी की गारंटी है और हमें विश्वास है कि हम इस घोषणा पत्र के आधार पर सत्ता में वापसी जरूर करेंगे।