दुर्ग ग्रामीण विधानसभा के अंडा गाव में कांग्रेस प्रत्याशी ताम्रध्वज साहू को विजयश्री दिलाने कला जत्था के माध्यम से किया गया प्रचार प्रसार

[adsforwp id="60"]

अंडा / दुर्ग ग्रामीण विधानसभा के हृदय स्थल गौरव ग्राम अंडा में आज गुरूवार बाजार चौक मैदान पर कांग्रेस के जनप्रिय विधायक प्रत्याशी ताम्रध्वज साहू को जिताने के लिए गीत संगीत पंडवानी के माध्यम से छ ग की भूपेश सरकार की जनहितकारी योजनाओं के बारे में जनता का मनोरंजन करते हुए जानकारी दी गई।


इस दौरान लोगों की भीड़ रही व कांग्रेस को जीत दिलाने अपार उत्साह झलका।

रिपोर्ट-मो. युसूफ खान

Leave a Comment

[adsforwp id="47"]