अमीत जोगी भरा पाटन विधानसभा से नामांकन , मुकाबला महारोचक , त्रिकोणीय मुकाबले में फंसे भूपेश – विजय बघेल

[adsforwp id="60"]

अमीत जोगी भरा पाटन विधानसभा से नामांकन , मुकाबला महारोचक , त्रिकोणीय मुकाबले में फंसे भूपेश – विजय बघेल

पाटन /राजनितीक गलियारों सहित दिल्ली तक जाने जाना वाले हाई प्रोफाइल सीट पाटन विधानसभा क्षेत्र ​फिर सुर्खियों में आ गया है ।क्योंकि पाटन विधानसभा में मुकाबला अब रोचक से महारोचक व साथ साथ त्रिकोणीय मुकाबला हो गया है। दरअसल, सीएम भूपेश बघेल के विधानसभा पाटन से जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के सुप्रीमो अमित जोगी ने नामांकन भर दिया है। पहले जोगी कांग्रेस ने शीतकारण महलवार को प्रत्याशी घोषित किया था इसके बाद नामांकन की अंतिम तारीख को अमित जोगी ने अचानक अपना परिचय दाखिल कर दिया अमित जोगी के चुनाव लड़ने से भूपेश बघेल और बीजेपी से उम्मीदवार विजय बघेल के समीकरण बिगड़ जाएंगे।मुकाबला और भी संघर्ष पूर्ण हो गया है । अब देखना होगा पाटन की जनता किसके सिर ताज पहनाती है।

मो. युसूफ खान 9179799491

Leave a Comment

[democracy id="1"]
[adsforwp id="47"]