



राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा विजयादशमी उत्सव आज पाटन खण्ड द्वारा पाटन नगर में आयोजित किया गया है। संगठित शक्ति के महत्व का दिखेगा जिसे भारत की विशेषताओ को सम्पूर्ण विश्व मानता है।
पाटन नगर के मुख्य मार्गो से पाटन के हृदय स्थल से निकलेगी पथसंचलन
पाटन नगर के पथसंचलन में पूरे पाटन खंड के स्वयंसेवकों कदम से कदम मिलाते हुए,, शहर के विभिन्न मार्गों से गुजरेगे। वहीं घोष की स्वर लहरियों के साथ स्थानीय लोगों भी अपनी विभिन्न मोहल्ला विकास समिति, संगठनों एवं नागरिको की ओर से पथसंचलन पर पुष्प वर्षा स्वागत करने तैयारी में जुटे हैं ।इससे पहले संघ स्थान स्वयंसेवकों ने वर्ष भर चलने वाले शारीरिक कार्यक्रम दंड योग सूर्य नमस्कार और नियुद्ध का प्रदर्शन व कार्यक्रम शस्त्र पूजन के साथ शुरुआत होगी।