तर्रा के शासकीय कन्या मिडिल एवं पब्लिक स्कुल संयुक्त रुप से निबंध प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

[adsforwp id="60"]

तर्रा / पाटन विधानसभा के शासकीय कन्या मिडिल स्कुल एवं पब्लिक स्कूल तर्रा में संयुक्त रूप से आपदा प्रबंधन के बारे में निबंध, पोस्टर एवं वार्तालाप प्रतियोगिता का आयोजन किया का गया । जिसमें विद्यार्थियों को आपदाओ के बारे में बताया गया और उन्हें टिप्स दियें गयें। हेल्थ विभाग तर्रा के द्वारा चलाए गये कार्यक्रम के तहत प्राकृतिक मानव जनित आपदाओं के बारे ‘मे बताया गया। यह आपदा प्रबंधन – कार्यक्रम कई दिनों तक चलेगा। बालक बालिकाओं को हर रोज इसकी जानकारी दी जायेगी।कार्यक्रम मे तर्रा सरपंच योगेश चन्द्राकर, एल०पी० वर्मा सुपरवाईज, सुश्री लक्ष्मी टाण्डे सुनिता देवांगन मितानिन एवं शिक्षकगण उपस्थित थे। प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय, तृतीय आने वाले विद्याथियों को पुरुस्कार दिया ‘गया । अन्य प्रतियोगी को सान्त्वना पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

दुर्ग ग्रामीण से मो. युसूफ खान की रिपोर्ट 9179799491

Leave a Comment

[democracy id="1"]
[adsforwp id="47"]