जिला अस्पताल में दिव्यांगजन प्रमाणीकरण शिविर का हुआ आयोजन, शिविर में 151 दिव्यांगजन हुए लाभान्वित, 46 दिव्यांगों के बने दिव्यांगता प्रमाण पत्र

[adsforwp id="60"]

गरियाबंद:- विशेष आवश्यकता वाले दिव्यांग बच्चों सहित अन्य दिव्यांगजनों के स्वास्थ्य जांच, दिव्यांगता प्रमाण पत्र बनाने तथा सहायक उपकरण वितरण के लिए आज जिला अस्पताल गरियाबंद में विकासखण्ड स्तरीय दिव्यांगजन प्रमाणीकरण शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर में दिव्यांगजनों का स्वास्थ्य जांच कर उन्हें दवाई एवं सहायक उपकरण वितरण किया गया। शिविर में 151 दिव्यांगजन पंजीकृत किए गए जिनमें से 46 लोगों का मौके पर ही दिव्यांगता प्रमाण पत्र बनाकर दिया गया। साथ ही 6 श्रवण बाधित दिव्यांगों को श्रवण यंत्र एवं 01 दिव्यांग को चश्मा प्रदान किया गया। शिविर में नेत्र दिव्यांगता के 07, अस्थिबाधित के 20, मानसिक के 14 एवं श्रवण बाधित के 05 दिव्यांगता प्रमाण पत्र जारी किये गये। शिविर में दिव्यांगजनों को समाज कल्याण विभाग द्वारा अन्य शासकीय योजनाओं से लाभान्वित किया गया। शिविर में हड्डी रोग विशेषज्ञ,नेत्र रोग, सिकलिन,नाक,कान, गला तथा मानसिक रोग विशेषज्ञ शामिल होकर दिव्यांगजनों का स्वास्थ्य जांच किया और दिव्यांगता प्रमाण पत्र हेतु चिन्हांकित किया गया। इस दौरान अपर कलेक्टर अविनाश भोई, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ के.सी. उरांव, उप संचालक समाज कल्याण डी.पी ठाकुर सहित चिकित्सकगण और अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

Leave a Comment

[democracy id="1"]
[adsforwp id="47"]