माँ कल्याणी शीतला मन्दिर मरोदा टैंक रिसाली में विशाल तीजा तिहार का आयोजन हुआ विजेता महिलाओ को पुरुस्कार स्वरूप साड़ियां दी गई

[adsforwp id="60"]

छतीसगढ के दुर्ग जिले के नगर पॉलिक निगम रिसाली के माँ कल्याणी शीतला मन्दिर मरोदा टैक रिसाली में विशाल तीन दिवसीय तीजा तिहार का कार्यक्रम का आयोजन किया गया।जिसमें सैकड़ो तीजहारिन महिलाये विभिन्न खेल स्पर्धा मे भाग ली ।पुरस्कार वितरण का आयोजन सोमवार की रात्रि में हुआ
कार्यक्रम की मुख़्य अतिथि श्रीमती लता उर्वसा ,डिप्टी कलेक्टर दूर्ग थी।अध्यक्षता लोकगायिका श्रीमतीं रजनी रजक ने की।विसेस अतिथि फ़िल्म कलाकार उपासना वैष्णव ,श्रीमती मनिसा यादव नगर निरीक्षक् व पार्षद सुनन्दा चन्द्राकर थी। रात्रि 9 बजे से भूले-बिसरे छत्तीसगढी नाच पार्टी मोंगरापाली (सं.) तेंदुकोना, महासमुंद का आयोजन हुआ। आज 19 सितम्बर दिन मंगलवार की सुबह 7 बजे माता जी की आरती के बाद तीजहारिन महिलाओ के लिये फरहार व सुहाग के श्रृंगार सामाग्री का वितरण निशुल्क होगा।

दुर्ग ग्रामीण संवाददाता –एम डी युसूफ खान

Leave a Comment

[democracy id="1"]
[adsforwp id="47"]