अरसनारा के विद्यालय में शिक्षक दिवस पर गुरुजनों का किया सम्मान

[adsforwp id="60"]

पाटन विधानसभा के अंतर्गत ग्राम अरसनारा के शासकीय पूर्व माध्यमिक व प्राथमिक शाला अरसनारा में शिक्षक दिवस मनाया गया। जसमें सर्व प्रथम डाक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी तैल चित्र पर पुष्प अर्पण कर नमन किया गया। इस कार्यक्रम में सेवानिवृत्त शिक्षक श्री भगवती प्रसाद बनपेला ने बताया कि डा सर्वपल्ली राधाकृष्णणन जी का जन्म 05 सितंबर 1888 को तमिलनायडू के एक छोटे से गांव तिरुमनी मे एक गरीब ब्राम्हण परिवार में हुआ। उनका छात्र जीवन में उन्होंने अच्छी पढ़ाई कर एक शिक्षक रहते हुए शिक्षा की अलख जगाया। श्री डेहर लाल साहू जी ने कहा कि जिस प्रकार डा सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी भी एक विद्यार्थी रहे और अपने विद्यार्थी जीवन पर उन्होंने विद्या अर्जन कर देश के सर्वोच्च पद महामहिम राष्ट्रपति के पद को शोभायमान किया । उसी प्रकार इस विद्यालय के विद्यार्थी अपने आपको अनुशाषित होकर पढ़ाई के क्षेत्र में मेहनत करें। आप मे भी वो प्रतिभा है उस प्रतिभा को गुरु के बताये रास्ते पर चलकर काम करेंगे तो निश्चित ही सफलता अवश्य मिलेगी। इस अवसर पर सरपंच हरिशंकर साहू ने शिक्षक दिवस की हार्दिक बधाई प्रेषित कर कहा कि आज 05 सितंबर को पूरे देश में शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है। 05 सितंबर को महान् विभुति डा सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी का जन्म दिवस है। उन्होने शिक्षा के क्षेत्र में नया आयाम गढ़े हैं । वह साधारण परिवार से शिक्षा अध्यन कर जो कठिनाइयों को उन्होंने सहा उस प्रकार की कठिनाइयों से किसी को न गुजरना पड़े, इस दिशा में उनका योगदान सराहनीय रहा है। शिक्षा और राजनीति के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने पर डा सर्वपल्ली राधाकृष्णन को सन 1954 में सर्वोच्च अलंकरण “भारतरत्न” से सम्मानित किया गया। सेवानिवृत शिक्षक श्री भुवन लाल बनपेला ने कहा कि डा सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी ने 1949 से 1952 तक सोवियत संघ में भारत के दूसरे राजदूत रहे, और 1952 से 1962 तक भारत के प्रथम उपराष्ट्रपति पद को सुशोभित किया। तत्पश्चात सन 1962 से 1967 तक भारत के सर्वोच्च पद महामहिम राष्ट्रपति के रूप में सेवा प्रदान किया। ऐसे महामानव की आज हम सब जयंती मना रहे हैं । उनके बताये संदेशो को आत्मसात कर अपने जीवन को सफल बनाये। शिक्षक दिवस पर सेवानिवृत शिक्षक द्वय श्री भगवती प्रसाद बनपेला जी एवं श्री भुवन लाल बनपेला जी, पूर्व माध्यमिक शाला प्रधान पाठक श्री डी आर वर्मा जी, प्राथमिक शाला प्रधान पाठक श्री डी एस मानकुर जी, शिक्षक गण श्री कमलेश सिंगौर जी, श्री देवसिंह बंजारे जी, श्रीमती रेणुका वर्मा जी एवं सुश्री मीनू कन्नौजे जी को सम्मान प्रदान किया गया। इस अवसर पर ग्राम के वरिष्ठ नागरिक श्री बुधूराम साहू जी, श्रीमती सुलेन साहू जी पूर्व सरपंच, श्रीमती दामिनी साहू , श्री जयप्रकाश साहू जी, श्री ठाकुर राम वर्मा, पंच गण किशन साहू एवं विनोद यादव, शिवनारायण साहू एवं शाला परिवार में अध्यनरत छात्र – छात्राओ की उपस्थित रही।

Leave a Comment

[democracy id="1"]
[adsforwp id="47"]