मानवता की भलाई के लिए देहदान कर चिकित्सा जगत को समर्पित किया शरीर ,9 साल पूर्व कर चुके थे वसीयत जारी कर देहदान का संकल्प

[adsforwp id="60"]

भिलाई – मानवता की भलाई के लिए भिलाई के एक और पार्थिव काया देहदान के माध्यम से मानवता को समर्पित हो गई । नेहरु(ईस्ट) नगर, ब्लाक-45, प्लाट न.10 निवासी मल्होत्रा परिवार के वरिष्ठ सदस्य धनीराम मल्होत्रा के मरणोपरांत उनकी मृत काया चिकित्सा अध्ययन हेतु दान कर दी गई। स्व.धनीराम मल्होत्रा एवं उनकी धर्मपत्नी सुदर्शन मल्होत्रा द्वारा करीब 9 साल पहले 24 जुलाई 2014 को पवन केसवानी द्वारा की गई काउंसलिंग के पश्चात् देहदान की वसीयत जारी कर संकल्प लिया गया था।
30 अगस्त को उनके निधन की सुचना पुत्र सुरेश मल्होत्रा द्वारा निधन की सुचना पर अध्यक्ष पवन केसवानी को दिए जाने पर निकटतम शंकराचार्य मेडिकल कॉलेज में देहदान की औपचारिकता संपन्न करवाई गई । जहां उनका मृत शरीर जिन्दा समाज की भलाई के लिए चिकित्सा अध्ययन एवं अध्यापन हेतु उपयोग में लाया जाएगा। देहदान हेतु मल्होत्रा परिवार की ओर से उनके पुत्र सुरेश मल्होत्रा, नीरज सेठी, अरविंद मेहरा,धीरज घई, राजीव विंग के अलावा बी सुग्रीव, दीनेश मिश्रा, जसविंदर परवाना,अजीत नायर, अनिल अरोरा, युवराज सिंह,शैलेन्द्र गुप्ता आदि की विशेष सहभागिता रही।

Leave a Comment

[democracy id="1"]
[adsforwp id="47"]