



विश्वास जन जागरूकता अभियान के तहत जांजगीर ज़िले में यातायात जागरूकता लाने एवं सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने का प्रयास किया जा रहा है जिसके परिप्रेक्ष्य में दुर्घटना जन्य क्षेत्रों को चिन्हित कर वहाँ सड़क सुरक्षा समिति का गठन किया जा रहा है ।
बढ़ते सड़क दुर्घनाओं को ध्यान में रखते हुए सड़क दुर्घटना से बचाव के लिए जिला पुलिस द्वारा विश्वास जन जागरूकता अभियान के तहत दिनांक 01.09.2023 को ग्राम बनारी, पेन्ड्री थाना पामगढ़ क्षेत्र के ग्राम अमरताल थाना बलौदा क्षेत्र के ग्राम बुडगहन, मिलाई में जाकर सड़क दुर्घटनों से बचाव के संबंध में जानकारी देते हुयें सड़क सुरक्षा समिति का गठन किया गया।
जांजगीर चांपा से दुर्गेश यादव की रिपोर्ट