स्वच्छता अभियान की उड़ रही धज्जियां, ग्राम अंडा के स्कूल व्याख्याता के बिदाई समारोह के बाद साफ सफाई भूले स्कूल प्रबंधक,- कार्यक्रम के दूसरे दिन भी पानी पाऊच,बाटल व कचरा शाला प्रांगण में पड़ा रहा

[adsforwp id="60"]

अंडा / शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला अंडा के मैदान पर 31 अगस्त को व्याख्याता छगनलाल चंद्राकर के रिटायरमेंट के अवसर पर बिदाई समारोह का आयोजन किया गया था। इस अवसर पर स्कूल में जश्न का माहौल था। हाईस्कूल व मिडिल स्कूल के शाला विकास समिति, शिक्षकगण, स्कूल के बच्चों ने अपने शिक्षक को भावभीनी बिदाई-दी गई। समारोह में पानी पाऊच,पानी बोतल व अन्य सामग्री उपयोग मे लाई गई थी।
दूसरे दिन 1 सितंबर को कुछ पालक दोपहर लगभग डेढ़ बजे स्कूल गये तो वहां पर देखा कि शाला प्रांगण में ही पानी पाऊच,डिस्पोजल,गिलास,पानी बाटल आदि का कचरा बिखरा हुआ था। और स्कूल के बच्चे उस पर से ही अपनी कक्षाओं में आ जा रहे थे। पालको ने स्कूल प्रिंसिपल मैडम का ध्यान इस कचरे की ओर आकृष्ट कराया तो मैडम सफाई कराने का आश्वासन दिया। समाचार लिखे जाने तक सफाई नहीं हुआ था।

Leave a Comment

[democracy id="1"]
[adsforwp id="47"]