दो दर्जन लोगों ने थामा कांग्रेस पार्टी का दामन, पार्टी गमछा पहना कर किया स्वागत

[adsforwp id="60"]

गरियाबंद। जिला स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलंपिक खेल समापन के अवसर पर 20 लोगो ने कांग्रेस पार्टी प्रवेश किया।
प्रथम पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री तथा राजिम विधायक श्री अमितेश शुक्ल जिला स्तरीय ओलंपिक खेल समापन पर गरियाबंद पहुचे थे।जहा सर्किट हाउस गरियाबंद में टेका के आश्रित ग्राम कपसीडीह के 20 लोगो को गमछा पहनाकर कांग्रेस पार्टी प्रवेश कराया।
पार्टी प्रवेश करने वालो में मेघराज साहू, परमेश्वर तारक, महेंद्र ध्रुव, पंकज ध्रुव, कुंजलाल साहू, जड़ित साहू, मोहन मानिकपुरी, गुलशन ध्रुव, चंदन ध्रुव, टेकेश्वर साहू, रविकुमार ध्रुव, गणेश्वर तारक, दीपक तारक, डिकेश्वर ध्रुव, देवशरण साहू, तोरण तारक, नीलेश तारक, कृष्ण कुमार साहू, लक्की साहू एवं जितेंद्र साहू शामिल है।

Leave a Comment

[democracy id="1"]
[adsforwp id="47"]