



कातरो / दुर्ग ग्रामीण विधानसभा के गांव कातरो और मातरो में विगत दिनों ग्राम प्रभारी व सचिव जिला कांग्रेस कमेटी दुर्ग ग्रामीण द्वारा बुथ कमेटी की बैठक रखी गई। जिसमें सभी कार्यकर्ताओं को अपने अपने बुथ को मजबूत बनाने व सरकार की लाभकारी योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने कहा गया। बैठक में मुख्य रूप से मंजु यदु सरपंच कातरो,कविता सेन ब्लाक महिला उपाध्यक्ष, सरस्वती खुटेल मिडिया प्रभारी, पार्वती यादव,प्रीति कुंभकार,देवंतिन कुंभकार,ज्योति चौहान, राजेश्वरी चौहान,लक्षमी निषाद, अलाउद्दीन खान सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
दुर्ग ग्रामीण रिपोर्टर–एम डी युसूफ खान