



मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के घोषणा अनुरुप विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत चिल्हाटी में शुक्रवार को महाविद्यालय का संचालन शुरु हो गया। एक बड़ी मांग पूरी हुई ये सबके लिए हर्ष का विषय है। कांग्रेस सरकार भरोसे की सरकार है। उस भरोसे का ही प्रतिफल है कि चिल्हाटी को महाविद्यालय की सौगात मिली और आज से यहां विद्यार्थियों का अध्यापन शुरु हो रहा है।
फिलहाल महाविद्यालय का संचालन हायर सेकेंडरी स्कूल में किया जाएगा। जबकि कॉलेज के लिए नए भवन का निर्माण कार्य भी जल्द ही शुरु होगा।