आई फ्लू यानी कंजंक्टिवाइटिस का बढ़ रहा संक्रमण , बालक आश्रम के 39 बच्चे आये आई फ्लू के चपेट

[adsforwp id="60"]

धमतरी – आई फ्लू यानी कंजंक्टिवाइटिस का संक्रमण लोगों में तेजी से फैल रही है। बड़े से लेकर बच्चे सभी इसके चपेट में आ रहे है। वहीं अब धमतरी के नगरी वनांचल इलाके के करैहा,नयापारा बालक आश्रम के 39 बच्चे आई फ्लू के चपेट में आ गये है। जिनका चैकअप कर सभी को आईड्राप दिया गया है।

बताया जा रहा है कि छात्रावास में कुल 56 बच्चे है..जिनमें से 39 बच्चे आई फ्लू के चपेट में है। अधीक्षक ने बताया कि जब बच्चों के पैरेंट्स को इस बात की जानकारी हुई तो ,कुछ पालक आश्रम पहुँचकर कुछ बच्चों को साथ ले गये। वहीं इस मामले में हेल्थ अधिकारी पूर्वा देवांगन ने बताया कि 39 बच्चों को आई फ्लू जैसा लक्षण है आँखें लाल हो गयी है सभी का चेकअप कर आई ड्रॉप दिया गया है। वहीं जिन बच्चों को नहीं हुआ है उनको एहतियातन के तौर पर अलग रखने को कहा गया है

Leave a Comment

[democracy id="1"]
[adsforwp id="47"]