



अंडा / ऑल मुस्लिम वेलफेयर फाउंडेशन के प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद सिराज के नेतृत्व में रायपुर में आयोजित प्रदेश स्तरीय अजान कंपटीशन में बालोद शहर के यावर मिर्जा पिता मिर्जा शारिक बैग ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है एवं इनाम के तौर पर साइकिल दी गई है वहीं आज 18 अगस्त शुक्रवार को जुम्मे की नमाज के बाद ऑल मुस्लिम वेलफेयर फाउंडेशन के संभाग सचिव हाजी जाहिद अहमद खान बालोद जिला अध्यक्ष अजहर कुरेशी , संरक्षक हाजी सलीम तिगाला , विधिक सलाहकार मोहम्मद आदिल हामिद सिद्दीकी एवं ऑल मुस्लिम वेलफेयर फाउंडेशन के पदाधिकारी व कार्यकर्ता एवं मुस्लिम समाज बालोद सदर शाहिद अहमद खान सहित मुस्लिम समाज बालोद के सदस्यों के द्वारा यावर मिर्जा का सम्मान किया गया और बधाई एवं शुभकामनाएं दी गई*।
दुर्ग ग्रामीण रिपोर्टर–एम डी युसूफ खान