ग्राम अंडा में मोबाईल Evm प्रदर्शन ‘ घर घर में संदेश पहुंचाबो, चलो मिलके सबला जागरुक मतदाता बनाबो,”,

[adsforwp id="60"]

अंडा / दुर्ग ग्रामीण विधानसभा व दुर्ग ब्लॉक के गौरव ग्राम मंडा में आज शुक्रवार को मोबाइल एवं प्रदर्शन प्रशिक्षण शासकीय प्राथमिक शाला गांधीभांठा और गुरुवार बाजार चौक स्कूल में जागरूकता अभियान के तहत मास्टर ट्रेनर डॉ संजय दास सुपरवाइजर प्रवेश देवांगन अभिहित अधिकारी वेद प्रकाश साहू बीएलओ शकुन साहू व रीना यादव विभाग की तरफ से उपस्थित रहे इस प्रशिक्षण में गांव के मतदाता महिला एवं पुरुषों पुरुषों ने इस मशीन को संचालन करके देखें और समझे । लगभग 100 से 150 मतदाता मशीन का संचालन करके देखें।

दुर्ग ग्रामीण रिपोर्टर – एम डी युसुफ़ खान 9179799491

Leave a Comment

[democracy id="1"]
[adsforwp id="47"]