मानव उत्थान समिति द्वारा शास. प्राथमिक शाला मचांदुर के बच्चों को निःशुल्क सीस , रबड़ व अन्य सामग्री वितरित किया

[adsforwp id="60"]

मचांदुर / दुर्ग ब्लाक के शासकीय प्राथमिक व प्रोन्नत शाला मचांदुर में मानव उत्थान कल्याण समिति के संचालक सत्यपाल महराज जी संचालन पर पहुंचे हुए अतिथियों के माध्यम से स्कूली बच्चों को स्कूल में निःशुल्क कापी,सीस, रबड़,कटर वितरित किया।

गांव के जनप्रतिनिधियों दिलीप साहू सरपंच, गजेन्द्र साहू उपसरपंच, चांद खान सचिव जिला कांग्रेस कमेटी दुर्ग ग्रामीण, रुपेंद्र देवांगन अध्यक्ष प्रोन्नत शाला,हिरामन साहू अध्यक्ष शास. प्राथमिक शाला,महेश साहू पूर्व उपसरपंच, युगल साहू विधायक प्रतिनिधि व ग्रामीणों ने दिल से मानव उत्थान कल्याण समिति का आभार जताया।

दुर्ग ग्रामीण रिपोर्टर – एम डी युसुफ़ खान 9179799491

Leave a Comment

[adsforwp id="47"]