



अंडा दुर्ग -/ कार्यकारिणी में बड़ा फेरबदल करते हुए प्रांत संयोजक रतन यादव ने ली बैठक व नव दायित्व सौंपकर कार्यकर्ताओं को शुभकामनाएं
देते हुए प्रदेशभर में चल रहे धर्मांतरण, गौ तस्करी सहित हो रहे हिंदुओं पर अत्याचार पर रोक लगानै
जिले के थानखमरिया में बैठक हुई ।
बैठक में कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाते हुए प्रदेश संयोजक रतन यादव, प्रदेश उपाध्यक्ष विकास ठाकुर , विशाल ताम्रकार ,सन्गठन विस्तारक ,नितेश सोनी जिला संयोजक मुख्यरूप से उपस्थित रहे । घोषणा कर प्रवीण गोस्वामी व प्रियांशू सिंह को जिला सह संयोजक रोमन पांडेय जिला उपाध्यक्ष, गौ रक्षा प्रमुख धीरज साहू,सह प्रमुख हरीश चौहान, सहित बेरला प्रखंड की कमान रॉकीराज वर्मा व थानखमरिया प्रखंड की कमान फागुराम सिन्हा को मिली बेरला, थानखमरिया, साजा, देवकर, करेली, हॉटरांका ,देवरबीजा खण्ड प्रखंड से बजरंगी भाईयो की उपस्थिति रही ।
दुर्ग ग्रामीण रिपोर्टर एम डी युसुफ़ खान 9179799491