



टाउन पेट्रोलिंग एवं जुर्म जरायम पतासाजी के दौरान मुखबीर से सूचना प्राप्त हुआ कि ग्राम कोसमदा निवासी लक्ष्मण के द्वारा अवैध रूप से देशी प्लेन मंदिरा बिक्री करने हेतु अपने पास रखा है कि सूचना पर गवाहान के साथ मौके पर जाकर रेड किया पाया की आरोपी लक्ष्मण कौशिक उम्र 35 साल कोसमंदा के कब्जे से एक प्लास्टिक थैला में 40 पाव 180 एमएल वाली देशी प्लेन मंदिरा कुल 7.000लीटर बरामद किया गया।
आरोपी का कृत्य अपराध धारा 34 (2) आब एक्ट का घटित करना पाये जाने से आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर दिनांक 06.08.23 को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।