



कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी के निर्देशन में जिला स्तरीय वृक्षारोपण का आयोजन आदिम जाति कल्याण विभाग द्वारा संचालित शा.प्री.मैट्रिक अनुसूचित जाति कन्या छात्रावास तिलाई विकासखण्ड-अकलतरा के परिसर में हुआ। कार्यक्रम अपर कलेक्टर एस.पी. वैद्य की मुख्य आतिथ्य एवं अनु विभागीय अधिकारी(राजस्व) विक्रांत अंचल की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ।
इस अवसर पर सहायक आयुक्त एच. के.सिंह उइके , आर.एन. श्याम तहसीलदार अकलतरा,सरपंच (ग्राम पंचायत-तिलाई),सुरेंद्र प्रताप खरे (सहायक लेखाधिकारी आदिवासी विकास जांजगीर) तथा जिले के मण्डल निरीक्षक व विभिन्न छात्रावासों से अधीक्षक /अधीक्षिका ,कर्मचारीगण,छात्रवासी बच्चे, नागरिकजन वन तथा उद्यानिकी विभाग कर्मचारियों की उपस्थिति में संपन्न हुआ।
जांजगीर चांपा से दुर्गेश यादव की रिपोर्ट